सिटीन्यूज़ नॉउ
ऊना । मैक्स अस्पताल, मोहाली ने आज देवभूमि अदवेता अस्पताल, ऊना के साथ साझेदारी में अपनी मल्टी-स्पेशियलिटी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। यह सुविधा मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी और न्यूरोलॉजी सहित स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर एक्स्पर्ट सलाह प्रदान करेगी।
मैक्स से सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. राहुल महाजन हर महीने के दूसरे मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक, प्रिंसिपल कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी डॉ. मुकेश कुमार राठौर हर रविवार को सुबह 11.30 बजे से 2.30 बजे तक और , एसोसिएट कंसल्टेंट पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी डॉ. कृतिका गोयल हर महीने के दूसरे मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक ओपीडी में कंसल्टेशन के लिये उपलब्ध होगी ।डॉ. मुकेश कुमार राठौर ने कहा कि हमारा ध्यान उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने और विभिन्न विकारों से प्रभावित मरीजों के लिए बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने पर है।
डॉ. राहुल महाजन ने कहा, “इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से, हमारा उद्देश्य समय पर निदान, उपचार और न्यूरोलॉजिकल स्थितियों जैसे स्ट्रोक, मिर्गी , माइग्रेन के साथ-साथ अल्जाइमर और पार्किन्सन रोग जैसी न्यूरोडीजेनेटिव बीमारियों के विशेष प्रबंधन प्रदान करना है।