मोहाली। कार्यक्रम में मैनिटो इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी श्री कुलविंदर कुमार (हेड – टेलीहैंडलर सेल्स) और श्री अशोक कुमार (हेड – अर्थमूविंग प्रोडक्ट सेल्स – नार्थ और ईस्ट ) ने उपस्थित ग्राहकों एवं वित्तीय सहयोगियों को कंपनी की जानकारी और दृष्टिकोण से अवगत कराया।
मैनिटो इंडिया ने अपनी नई बीएस5 उत्पाद श्रृंखला का लॉन्च मोहाली में किया ।इस अवसर पर माननीय विधायक श्री एस. कुलवंत सिंह (मोहाली) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर नए उत्पादों का उद्घाटन किया।
लॉन्च के दौरान मैनिटो ने अपने तीन प्रमुख मॉडल प्रदर्शित किए – MBL 745HT बैकहो लोडर, MXT 840 टेलीहैंडलर और SE 0808 सिज़र लिफ्ट। मैनिटो का मोहाली में अपना कंपनी-स्वामित्व और कंपनी-प्रचालित 3S कार्यालय – सेल्स एंड सर्विस प्वाइंट (SSP) भी है।
यह आयोजन बेहद सफल रहा और भारतीय बाज़ार के लिए मैनिटो की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। नई बीएस5 उत्पाद श्रृंखला अब मैनिटो SSP, मोहाली पर उपलब्ध है।