मोहाली। किताब लवर्स द्वारा लोकप्रिय लोड द बॉक्स’ बुक फेयर का शुक्रवार से आगामी 31 मार्च तक सीपी 67 मॉल, मोहाली में आयोजित किया जा रहा है।
बुक फेयर में 10 लाख से अधिक किताबें 20 से अधिक शैलियों में उपलब्ध हैं। फिक्शन, नॉन-फिक्शन, मिस्ट्री, सेल्फ-हेल्प, रोमांस और हिंदी साहित्य शामिल है। किताब लवर्स के इस अनोखे ‘लोड द बॉक्स’ फेयर में पाठकों को एक निश्चित कीमत पर एक बॉक्स खरीदने और उसमें किताबें भरने का अवसर मिलेगा। तीन अलग-अलग बॉक्स साइज़ो की कीमत 1200 से 3000 रूपए के बीच होगी।
हिंदी साहित्य प्रेमियों के लिए विशेष सेक्शन उपलब्ध है, जिसमें 500 से अधिक हिंदी पुस्तकों के साथ एक शांति से पढऩे के लिए एक खास कोना होगा। इसमें भारत के उभरते लेखकों की नई लॉन्च हुई किताबों का विशेष सेक्शन भी होगा। फेयर के दौरान प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिसके बाद विजेताओं को फ्री बुक बॉक्स और डिस्काउंट वाउचर्स दिए जाएंगे।
शनिवार को शाम 6 बजे लोकप्रिय लेखक अक्षत गुप्ता (हिडन हिंदू सीरीज़ के लेखक) और आदित्य निघोट (अंटैग्ड, लाइफ, अनटिल लव सेट्स अस अपार्ट, यू एंड मी के लेखक) सहित कई अन्य लेखक प्रशंसकों से मिलेंगे और उनकी किताबों पर ऑटोग्राफ देंगे।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत के दौरान किताब लवर्स के संस्थापक राहुल पांडे ने कहा कि मोहाली में दोबारा ‘लोड द बॉक्स’ बुक फेयर लाकर पढऩे की संस्कृति को फिर से जीवंत किया है। उन्होने कहा कि किताबें ही ज्ञान प्राप्त करने और सच्ची खुशी का सबसे अच्छा जरिया हैं। सिटीन्यूज़ नॉउ के माध्यम से उन्होने माता-पिता, छात्रों और सभी पुस्तक प्रेमियों से अनुरोध किया कि वे आएं और पढऩे के आनंद का स्वाद चखें।
उल्लेखनीय है कि किताब लवर्स ने 20 शहरों में 50 से अधिक बुक फेयर का सफल आयोजन करके हजारों पाठकों को किताबों से जोड़ा है।