Friday, October 17, 2025
HomeNewsयुवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान...

युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान : सरिता राव, एसएचओ

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। वाटिका स्पैशल स्कूल, सैक्टर 19-बी में भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था ने नशा-मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम किया। संस्था के संस्थापक अनूप सरीन एवं मुख्य प्राध्यापिका श्रीमति कविता सोबती ने मुख्य अतिथि सरिता राव, एसएचओ, पीएस 19 का स्वागत किया। अनूप सरीन ने बताया कि अगर नशा ही करना ही है तो अपनी पढ़ाई, खेल या संगीत आदि का करें।

साथ ही अपने देश की तरक्की का जुनून पैदा करें। जब आप ऐसा नशा करेंगे तो आप निश्चित रूप से व्यसनों से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशीली दवाओं के सेवन के लिए बाध्य करता है तो उसको सख्ती से मना करना चाहिए और अध्यापक या परिजनों को तुरंत सूचित करना चाहिए। सरिता राव ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

नशीली दवाओं के सेवन से बचने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि लोग नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जागरूक हों। उन्होंने बच्चों को अच्छी आदतें और शारीरिक गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से प्रण करवाया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहेंगें। इस अवसर पर डा. समर्थ खन्ना, डेंटल सर्जन ने कहा कि अगर कोई नशीली दवाएं ऑफर करे तो हमेशा मना कर देना।

इस अवसर पर डा. देविन्दर पाल सहगल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को कुछ न कुछ ऐसे शौक जरूर अपनाने चाहिए जो उन्हें अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने और बुरी आदतों से बचने में मदद करें। छात्रों को समझाया कि नशा उनके जीवन को बर्बाद कर देगा, इसलिए नशे से बचाव में ही समझदारी है। डा. सरोज मिगलानी ने अपने संदेश में बच्चों को ॐ के उच्चारण करने के लाभ बताए और उन्होंने बच्चों को अच्छी आदतें और शारीरिक गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments