Monday, March 31, 2025
HomeEntertainmentयुवा फोटोग्राफरों की चमक ईक्षण में कला, संस्कृति और फोटोग्राफी का उत्सव

युवा फोटोग्राफरों की चमक ईक्षण में कला, संस्कृति और फोटोग्राफी का उत्सव

चंडीगढ़ । पंजाब ललित कला अकादमी और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन (डब्लूयूडी) ने संयुक्त रूप से सोभा सिंह आर्ट गैलरी, पंजाब कला भवन, चंडीगढ़ में 26 से 31 मार्च 2025 तक ईक्षण – एक अद्वितीय चित्रात्मक प्रदर्शनी” का सफल आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के अठारह नवोदित फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई चालीस आकर्षक तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 मार्च को किया गया, जिसमें पंजाब की प्रतिष्ठित कला विभूतियों एमएस रंधावा और सुरजीत पातर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उद्घाटन समारोह में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के कुलपति डॉ. संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमेरिटस भूपिंदर बरार और आरआईएमटी विश्वविद्यालय, मंडी गोबिंदगढ़ की प्रो.चांसलर सलोनी बंसल सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन में, हम ऐसे रचनात्मक विचारों को पोषित करने और कला की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”इस प्रदर्शनी में फैशन डिज़ाइन, ग्राफिक डिज़ाइन, एनीमेशन, इंटीरियर डिज़ाइन, विज़ुअल आर्ट्स और आर्किटेक्चर सहित विभिन्न विषयों से जुड़े छात्र फोटोग्राफर शामिल थे।

भाग लेने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:शुभम मोहंती, पार्थ जैन, श्रद्धा सिंह, टी. अर्जुन अभिनव, अक्षय नारायणन, रावी मित्तल, पी. विष्वक्सेन, शिल्पा बी. प्रकाश, शुभम बरूआ, आबिया फलाक, ऐशिता शर्मा, हर्षिता चौधरी, करुणा कुमारी, ईशान शर्मा, विंध्य शुक्ला, कनकप्रिया सावी सैनी, ऋधिमा शर्मा और सानिया फरीहन।

पंजाब ललित कला अकादमी और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के इस संयुक्त प्रयास को व्यापक सराहना मिली। यह प्रदर्शनी युवा कलाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई और फोटोग्राफी की कहानी कहने की शक्ति को सुदृढ़ करने में सहायक रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments