Friday, October 17, 2025
HomeSportयूटीसीए मेन्स सीनियर वनडे टूर्नामेंट मे गगन वर्मा ने सुखना जोन को...

यूटीसीए मेन्स सीनियर वनडे टूर्नामेंट मे गगन वर्मा ने सुखना जोन को दिलाई जीत

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / क्रिकेट इंस्टीट्यूट ऑफ चंडीगढ़ में चल रही यूटीसीए मेन्स सीनियर वनडे टूर्नामेंट में विकेटकीपर-बल्लेबाज गगन वर्मा की नाबाद 42 रन की पारी की बदौलत सुखना जोन ने प्लाजा जोन पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सुखना जोन की टीम ने प्लाजा जोन को सिर्फ 143 रन पर 33वें ओवर में ऑल आउट कर दिया। प्लाजा जोन की ओर से विशाल धनखड़ ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि गौरव गंभीर ने 25 रनों का योगदान दिया।

जवाब में सुखना जोन की शुरुआत लड़खड़ाती रही और टीम का स्कोर एक समय 53/4 था। गगन वर्मा ने रमन बिश्नोई के साथ मिलकर 80 रनों की अहम साझेदारी की। बिश्नोई ने 37 रन बनाए और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। सुखना जोन ने 34वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments