Wednesday, January 28, 2026
HomeSocial Workयूनाइटेड सिख्स ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया संकट पर तत्काल राहत कार्य शुरू किए

यूनाइटेड सिख्स ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया संकट पर तत्काल राहत कार्य शुरू किए

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ : विक्टोरिया में 7 जनवरी 2026 को भड़की भीषण बुशफायर (जंगल की आग) में भारी तबाही मचाई है। हजारों घर नष्ट हो चुके है, अनेक परिवार बेघर हो गए है और स्थानीय संसाधनों पर भारी दबाव पड़ा है। इस गंभीर स्थिति में यूनाइटेड सिख्स ऑस्ट्रेलिया ने प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू किए है।

इस अवसर पर यूनाइटेड सिख्स ऑस्ट्रेलिया ने स्किप्टन में सामुदायिक रसोई के अलावा बैलारेट पोनी क्लब में भी अपनी सेवाएं शुरू की है, जहां आग से प्रभावित परिवार अपने घोड़ों के साथ शरण लेने पहुंचे। स्वयंसेवकों ने भोजन और आवश्यक सामग्री वितरित की, ताकि इंसानों के साथ-साथ पशुओं की भी देखभाल हो सके। भोजन के अलावा, संगठन स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर खाद्य सामग्री, पीने का पानी, स्वच्छता किट और प्राथमिक उपचार जैसी आपातकालीन आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रहा है।

आग ने विक्टोरिया के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिनमें स्ट्रैथबोगी, टॉवॉन्ग, मैन्सफील्ड, मुर्रिंडिंडी और नैटिमुक सबसे अधिक प्रभावित हुए। विक्टोरियन सरकार ने हजारों लोगों के घर खाली करने पड़े। राहत कार्यों को जारी रखने और विस्तारित करने के लिए यूनाइटेड सिख्स ने लंबे समय तक सुरक्षित रहने वाला खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाइयां और प्राथमिक उपचार किट, स्वच्छता किट, साफ पीने का पानी और अस्थायी आश्रय सामग्री आदि वस्तुओं के दान की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments