सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला : विश्वास फाउंडेशन को गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य रक्तदान के क्षेत्र में उत्तीर्ण व बेहतरीन योगदान देने पर सिविल अस्पताल की सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार और पीएमओ आरएस चौहान ने सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह सम्मान विश्वास फाउंडेशन की और से श्यामसुंदर साहनी, सविता साहनी व सत्य भूषण खुराना ने मिलकर प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि विश्वास फाउंडेशन वर्ष 2004 से लगातार ट्राईसिटी व आसपास के अन्य शहरों में रक्तदान के क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित करके समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। संस्था द्वारा अब तक 977 शिविर लगाकर 66151 रक्त यूनिट्स ट्राईसिटी के ब्लड बैंकों को दिया जा चुका है। इस अवसर पर इंचार्ज ब्लड बैंक डॉक्टर अमित सम्मी व उनकी पूरी टीम मौजूद रही।