नया बोल्ड, आकर्षक और चमकदार कलेक्शन
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / महिलाओं के लिए बेहतरीन घड़ियां लाने वाले ब्राण्ड टाइटन रागा लेकर आए हैं अपना नया कलेक्शन रागा कॉकटेल्स। इस कैंपेन का चेहरा हैं आलिया भट्ट। रागा बाय टाइटन अपनी भव्यता एवं आधुनिक स्टाइल के साथ उन महिलाओं का समर्थन करता है, जो अपने स्पेस, अपनी पसंद और अपनी चमक को अपने अंदाज़ में चुनती हैं।
कॉकटेल्स के साथ हम, कुछ ऐसा बनाना चाहते थे, जो न सिर्फ भव्य बल्कि भावपूर्ण भी हो।’’ रंजनी कृष्णास्वामी, सीएमओ, टाइटन वॉचेज़ ने कहा। ‘‘यह कलेक्शन आधुनिक भारतीय महिला के प्रखर व्यक्तित्व का जश्न मनाता है, जो अपने लिए आकर्षक परिधानों को चुनती हैं, अपने अस्तित्व में आत्मविश्वास रखती हैं, और किसी के सामने आने से नहीं घबरातीं। आज हममें से बहुत सी महिलाएं कोमलता और शक्ति के इस विरोधाभास को खूबसूरती से धारण करती हैं।
आलिया भट्ट भी एक अभिनेत्री के रूप में इस द्वंद्व को शालीनता और दृढ़ता से निभाती हैं, ऐसे में वे इस कलेक्शन के लिए आदर्श प्रेरणा हैं।