सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। गत दिवस वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन अध्यक्ष अमित राणा की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल स्कूल सेक्टर 41 डी में एक पौधा शहीद विक्रम बत्रा के नाम की साप्ताहिक अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जी एल बत्रा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि संगठन चेयरपर्सन आशा जसवाल उपस्थित रहीं। इस मौके पर जहां अध्यक्ष अमित राणा ने बच्चों को शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया वहीं जी एल बत्रा ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जज़्बे के बारे में जानकारी सांझा की।
अध्यक्ष ने स्कूल की प्राधानाचार्य एवं सभी अध्यापकगण का धन्यवाद करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन ने हिमाचल में हुई त्रासदी को लेकर हिमाचल में लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री प्रेषित करने का आह्वान भी किया।
अमित राणा ने बताया कि कुछ ही दिनों में राहत सामग्री चंडीगढ़ से रवाना कर दी जाएगी। उन्होंने सभी हिमाचल वासियों से आपदा की घड़ी मे अपना सहयोग देने की अपील की।