सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: :माननीय राज्यसभा सदस्य सरदार सतनाम सिंह संधू ने आज मनसीमर कौर और ईवा जैन को बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं को ₹40 लाख का दान देने के उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
सरदार संधू ने छात्राओं की इस प्रशंसनीय पहल की भरपूर सराहना की और समाज कल्याण के लिए ऐसी और पहलों को अपनाने हेतु लोगों एवं संस्थाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज सेवा, नवाचार और ज्ञान-आधारित प्रयासों के माध्यम से देश और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
मनसीमर कौर और ईवा जैन, जो कि स्ट्रॉबेरी स्कूल, चंडीगढ़ की छात्राएं हैं, ने अपने स्कूल के सहयोग से अन्य विद्यार्थियों को भी इस अभियान से जोड़ा और ग्लोबल सिख्स, सेवा पंजाब तथा ग्लोबल शेपर्स सोसाइटी को ₹40 लाख के साथ-साथ आवश्यक राहत सामग्री के वितरण में भी सहयोग दिया।छात्राओं ने सरदार संधू द्वारा मिली सराहना के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समाज सेवा से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देने का संकल्प दोहराया।

