महा रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला: राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह राज्य सरकार द्वारा सोमवार को मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा पंचकूला के कन्वीनर अमित जिंदल ने बताया कि यह राज्य स्तरीय समारोह पंचकूला के सेक्टर पांच स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री असीम गोयल, मेयर कुलभूषण गोयल, और जिला भाजपा के अध्यक्ष अजय मित्तल मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि इस राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
अमित जिंदल ने बताया कि सोमवार को सुबह 8:30 बजे से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1100 रक्त यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस रक्तदान शिविर में सर्व समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
रविवार को मौके का मुआयना करते हुए पंचकूला के जिला उपयुक्त सतपाल शर्मा, डीसीपी सृष्टि गुप्ता और एसडीएम कालका संयम गर्ग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को समारोह की तैयारीयों और सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाए रखने हेतु निर्देश दिए।
कमेटी का मुख्य उद्देश्य पूरे प्रदेश में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव को एकता और भाईचारे का प्रतीक बनाना है। इस अवसर पर शोभायात्राएँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, समाज सेवा कार्यक्रम, रक्तदान शिविर और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
कमेटी के चेयरमैन विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्श आज भी समाज को दिशा दिखाते हैं। यह महोत्सव युवाओं को प्रेरित करेगा और समाज में सहयोग एवं सद्भाव का संदेश देगा।