सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / रामगढ़िया सभा (रजि.) चंडीगढ़ में आज एक गरिमामय समारोह में चेयर पासिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. हरचरण सिंह रनौता ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष मनविंदर सिंह रनौता को विधिवत रूप से जिम्मेदारी सौंपी।
मुख्य अतिथि कुलतार संधवा ने अपने संबोधन में कहा, किसी भी समाज की असली शक्ति उसके संगठनों की एकजुटता और नेतृत्व की प्रतिबद्धता में होती है। रामगढ़िया सभा लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक योगदान कर रही है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।
नव-नियुक्त अध्यक्ष मनविंदर सिंह रनौता ने कहा, मैं इस जिम्मेदारी को सेवा का अवसर मानता हूं। मेरा उद्देश्य सारे समुदाय को साथ लेकर चलना और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के मौके देना होगा।समारोह में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभा के चुनाव बोर्ड ने सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।