Friday, October 17, 2025
HomeSocial Workरिज़र्व बैंक ने सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग पर जागरूकता मैराथन का आयोजन किया

रिज़र्व बैंक ने सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग पर जागरूकता मैराथन का आयोजन किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : फिटनेस और डिजिटल बैंकिंग जागरूकता को एक साथ लाने की पहल के तहत, रिज़र्व बैंक ओम्बड्समैन कार्यालय, चण्डीगढ़ ने आज एफिल टॉवर प्रतिकृति, सेक्टर 10 में सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग के लिए मैराथन का आयोजन किया। यह आयोजन रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना 2021 और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रिज़र्व बैंक के चल रहे प्रयासों का हिस्सा था।

इस कार्यक्रम को ओम्बड्समैन राजीव द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया। इस अवसर पर उप ओम्बड्समैन नवीन के आदर्श और आरबीआई, चण्डीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आरबीआई ओम्बड्समैन ने डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं और बैंक ग्राहकों के बीच व्यवहारिक जागरूकता की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।

आरबीआई ओम्बड्समैन ने कहा कि यहां तक कि सबसे शिक्षित पेशेवर भी जटिल धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। प्रतिभागियों को धोखेबाजों के सबसे आम तौर-तरीकों के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें डिजिटल गिरफ्तारी का डर और निवेश प्रस्तावों के माध्यम से लालच देना आदि शामिल हैं। धावकों के साथ क्या करें और क्या न करें पर व्यावहारिक सलाह साझा की गई, जिन्हें www.sancharsaarthi.gov.in पर संदिग्ध कॉल या फ़िशिंग लिंक की रिपोर्ट करने का भी आग्रह किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments