सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल के टेक प्रोफेशनल और प्रतिभावान आगमन भाटिया द्वारा निर्मित दुनिया का पहला सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (एसएएएस) बेस्ड रियल एस्टेट मार्केटप्लेस मिस्टरप्रॉपटेक, रियल एस्टेट ट्रांजेक्शंस के तरीके में बड़ा बदलाव ला रहा है।
मिस्टरप्रॉपटेक ने गत जुलाई मे मोहाली में 30 करोड़ रुपये से अधिक की इन्वेंट्री की बिक्री दर्ज करके इस क्षेत्र में डिजिटल प्रॉपर्टी की बिक्री में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। इनमें से अधिकांश रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट्स से हैं। ट्राईसिटी की प्लाक्षा यूनिवर्सिटी से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और एमएल (मशीन लर्निंग) में पोस्ट ग्रेजुएट आगमन भाटिया ने इस इनोवेटिव ऐप का कॉन्सेप्ट तैयार कर उसे डेवलप किया है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए मिस्टरप्रॉपटेक के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (सीपीओ) और सह-संस्थापक आगमन भाटिया ने बताया कि 40 प्रतिशत ग्राहकों ने साइट पर आए बिना ही अपने घर बुक कर लिए, और पूरी तरह से मिस्टरप्रॉपटेक के इमर्सिव वर्चुअल वॉकथ्रू और एआई-ऑपरेटेड कम्पेरेजिन टूल्स पर भरोसा किया।
मिस्टरप्रॉपटेक के सीईओ केएस भाटिया ने बताया कि केवल 30 प्रतिशत ग्राहकों ने कीमत को लेकर बातचीत की, जो प्लेटफ़ॉर्म की पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग स्ट्रक्चर और सिस्टम में खरीदारों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह सब ज़ीरो मार्केटिंग खर्च के साथ हासिल किया गया, जो इस मॉडल की स्वाभाविक ताकत और विश्वसनीयता को साबित करता है।
बता दें कि मिस्टरप्रॉपटेक आगामी 15 अगस्त तक मुंबई में, उसके बाद सितंबर में दिल्ली एनसीआर और नवंबर तक बैंगलोर और दुबई में लॉन्च होगा।