सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। मंगलवार को लग्जरी और बेहद पसंदीदा लग्जरी सैलून लुक्स प्रीवे का मोहाली के एचएलपी गैलेरिया में श्रीगणेश हुआ। बता दे कि ‘लुक्स प्रीवे’ सैलून की क्रिएटिव डायरेक्टर व पैन-इंडिया ट्रेनर वैशाली त्यागी और ‘लुक्स प्रीवे’, मोहाली के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर जस संधू ने इसे एक एडवांस्ड, एलीवेटेड और कम्पलीट ब्यूटी एक्सपीरियंस वाला सैलून करार दिया।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए डायरेक्टर जस संधू ने कहा कि लुक्स सैलून ग्रुप का रीजन का पहला ‘लुक्स प्रीवे’ लग्जरी आउटलेट है और ट्राइसिटी के लिए गर्व की बात है। जबकि वैशाली त्यागी, क्रिएटिव डायरेक्टर ने कहा कि “‘लक्स प्रीवे’ में, ब्यूटी रिचुअल्स सिर्फ ट्रीटमेंट नहीं हैं, बल्कि सेंसेज को डिलाइट करने के मकसद से डिज़ाइन किए गए ट्रांसफॉर्मेटिव अनुभव हैं। उन्होने कहा कि नेचुरल बालों के स्वास्थ्य को बढ़ाने हेतू सिग्नेचर हेयर और स्कैल्प ट्रीटमेंट से बालों को जड़ से सिरे तक मजबूत बनाने मे सहायक है। हेयर ग्लॉसिंग से बालों में शाइन आती है, इनकी रिपेयर होती है और बालों को मजबूती भी मिलती है।
‘लुक्स प्रीवे’ मे रीजुवेनेटिंग ‘ऑक्सीजन ग्लो फेशियल’ से लेकर ‘एक्सप्रेस रेडिएंस बूस्ट थेरेपी’ मौजूद है।आइसक्रीम मैनीक्योर – पेडीक्योर का भरपूर आनंद ले सकते हैं या पेडीलैब द्वारा सुखदायक 7-स्टेप फुट स्पा के साथ आराम कर सकते हैं। दुल्हन को एक विशेष निजी ब्राइडल सुइट में तनाव-मुक्त, सहज अनुभव देले के लिए सैलून प्रतिबध है।
निदेशक जस संधू ने कहा कि ‘लुक्स प्रीवे’ में एक्सपिरिेंशियल फिलॉसिफी का पालन करते हुए ग्राहक को प्रवेश करने के क्षण से लेकर ग्रैंड रिवील तक, प्रत्येक सर्विस को सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया है।