सिटीन्यूज़ नॉउ
लुधियाना : सस्टेनेबल टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भविष्य की सोच रखने वाली कंपनी रुद्रा इवोकेशन लिमिटेड ने टेक्सटाइल फेयर्स इंडिया (टीएफआई) एग्जीबिशन में दमदार और उम्मीद भरी शुरुआत की। यह एग्जीबिशन 19 से 21 दिसंबर 2025 तक लुधियाना में आयोजित हो रहा है।
एशिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के सहयोग से कंपनी हर दिन 88लाख प्लास्टिक बोतलों को रीसायकल कर उन्हें हाई क्वालिटी, इको फ्रेंडली टेक्सटाइल में बदलने की क्षमता रखती है।
आज अनौरा परफॉर्मेंस आधारित, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड क्वालिटी वाले फैब्रिक्स की तलाश करने वाले कई प्रमुख ब्रांड्स का भरोसा बन चुका है, जो भारत और विदेशों दोनों में इस्तेमाल हो रहे हैं। टीएफआई लुधियाना के पहले दिन रुद्रा इवोकेशन के स्टॉल पर अच्छी भीड़ और सार्थक बातचीत देखने को मिली।
टीएफआई एग्जीबिशन के आगे बढ़ने के साथ रुद्रा इवोकेशन इंडस्ट्री लीडर्स से संवाद, नए सहयोग और सस्टेनेबिलिटी, सर्कुलर इकॉनमी और जिम्मेदार टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को देशभर से आए स्टेकहोल्डर्स के सामने मजबूती से रखने को लेकर उत्साहित है।

