Thursday, October 16, 2025
HomeNewsरेल डिब्बा कारखाना (आर सी एफ) कपूरथला में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

रेल डिब्बा कारखाना (आर सी एफ) कपूरथला में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ

कपूरथला/पंजाब। रेल डिब्बा कारखाना , कपूरथला में आज विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । शिल्पकारों के इष्टदेव भगवान श्री विश्वकर्मा जी को समर्पित यह उत्सव भारतीय रेल में हर वर्ष 17 सितम्बर को मनाया जाता है ।

इस अवसर पर आर सी एफ वर्कशाप में स्थित शीट मेटल शॉप में पूजा के आयोजक श्री विश्वक्र्मा सेवक सभा (रजि.) द्वारा हवन और पूजा- अर्चना का आयोजन किया गया जिसमें आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री एस एस मिश्र , श्रीमती मधुमिता मिश्र , अध्यक्ष आर सी एफ महिला कल्याण संगठन , प्रिंसिपल चीफ मकैनिकल इंजीनियर श्री रवि कुमार सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।

श्री एस एस मिश्र ने इस कार्यक्रम के प्रति सभी अधिकारियों,कर्मचारियों की श्रद्धा भाव और सम्पर्ण व सेवा की भरपूर प्रशंसा की और भगवान श्री विश्वकर्मा जी की दक्षता और प्रशस्त मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री एस एस मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि आर सी एफ कर्मचारियों ने अपनी मेहनत का प्रमाण देते हुए आर सी एफ को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया हैं । भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से इस फैक्ट्री ने देश को कई नए कोच वेरिएंट्स दिए हैं ।

आर सी एफ ने 47000 से अधिक कोच भारतीय रेल को समर्पित किये हैं जोकि एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है । आयोजन को सफल बनाने में विभिन्ना संस्थाओं, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आर सी एफ , आर सी एफ स्काउट्स एण्ड गाइडस, सेंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड , आदर्श सेवा समिति ,आर सी एफ आदि ने पूजा के आयोजक श्री विश्वकर्मा सेवक सभा (रजि.) को भरपूर सहयोग दिया ।

पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रसाद और चाय पान की व्यवस्था भी की गई तथा दोपहर में स्टाफ कैंटीन पर लंगर भी लगाया गया जिसमें हज़ारों की गिनती में लोगों ने पूरी श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments