सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ। रविवार को बाइक-टैक्सी सेवारैपिडो ने अपने कैप्टन्स के लिए विशेष रिवॉर्ड्स एंड रिकग्निशनसमारोह आयोजित किया।इस अवसर पर मेयर हरप्रीत कौर बबला ने शिरकत की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 50 कैप्टन्स को सम्मानित किया। लगभग 250–300 कैप्टन्स नेभाग लिया और अपनी प्रेरणा दायक कहानियाँ साझा कीं ।
मेयर ने कहा कि रैपिडो जैसे प्लेटफॉर्म युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करने के साथ साथ शहर की गति शीलता और विकास में भी अहम भूमिका अदा कर रहा है। रैपिडो के जोनल हेड आकाश गुप्ता ने कहा कि रैपिडो कैप्टन्स की मेहनत और लगन ही रैपिडो की असली ताकतहै और यह सम्मान उसी का प्रतीक है।
बता दें कि एक दशक पहले स्थापित हुआ रैपिडो आज 295+ शहरों में 50 लाख से अधिक कैप्टन्स के साथ प्रतिदिन लगभग 45 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान कर रहा है।