Friday, October 17, 2025
HomeHealth & Fitnessरोए बिना आंखों से पानी आना मतलब ड्राई आई - डॉ. शीतल...

रोए बिना आंखों से पानी आना मतलब ड्राई आई – डॉ. शीतल बराड़

सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। आंखों में एक प्राकृतिक नमी होती है। इसके कम होने पर रूखापन आने लगता है, जिसकी वजह से देखने में दिक्कत हो सकती और आंखों से पानी आ सकता है। एक स्टडी के अनुसार देशभर में 32 प्रतिशत लोग ड्राई आइज की समस्या से ग्रस्त हैं। स्माइल क्वीन ऑफ इंडिया ,डॉ शीतल बराड़ ने सिटी ब्यूटीफुल में पहली बार ड्राई आइज की नान इन्वेसिव एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीन का लाइव डेमो देते हुए कहा कि आँख महत्वपूर्ण इंद्रियों में से एक है। इसके बिना जीवन की कल्पना कर पाना मुश्किल है।

डॉ शीतल ने बताया कि ड्राई आई सबसे आम समस्याओं में से एक हैं। अगर रोए बिना आपकी आंखों में पानी आता रहता है, आंखों में जलन-खुजली, लाइट से चुभन, लालिमा, रात में देखने में दिक्कत, कम दिखना या आंखें थकी रहती हैं तो बहुत संभावना है कि आपको ड्राई आई की दिक्कत हैं।

दरअसल उम्र बढ़ने के साथ आंखों में मौजूद मेबोमियन ग्लैंड में सूजन की वजह से आयल की सिक्रीशन सूख जाता है, जिससे रोशनी कम हो जाती है। ऐसे मरीजों का अब एडवांस मशीन से ड्राई आई को जड़ से ठीक करना सम्भव है।

हालांकि अब तक कृत्रिम आंसुओं के ड्रॉप्स देने के अलावा कोई और साधन नहीं था लेकिन अब इनमोड एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीन से आंखों की पलकों के नीचे मेबोमियन ग्लैंड की सूजन को कम करके इस समस्या का पक्का समाधान मुमकिन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments