Monday, July 21, 2025
HomeHealth & Fitnessरोटरी क्लब्स ने चलाया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान

रोटरी क्लब्स ने चलाया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान

60 बच्चियों को लगाया मुफ्त टीका

सिटीन्यूज़ नॉउ

अमृतसर। रोटरी क्लब्स ऑफ अमृतसर और बॉम्बे पीयर ने एक्सपीडी इंडिया एंड बियॉन्ड तथा इसुज़ु इंडिया के सहयोग से #4 कॉर्नरइंडियाड्राइव अभियान को मजबूती दी गई जो कि 40 दिनों में 15 हजार किमी की यात्रा कवर करेगी। इसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद बच्चियों को मुफ्त एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध कराना है।

अभियान के तहत सोमवार को अमृतसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब ऑफ अमृतसर सिविल लाइन्स, रोटरेक्ट क्लब ऑफ खालसा कॉलेज और रंधावा अस्पताल ने सहभागिता निभाई। डॉ. शगुन रंधावा की देखरेख में अस्पताल ने 60 बच्चियों को मुफ्त में एचपीवी वैक्सीन लगाई।

यह ड्राइव देशभर के 15 राज्यों के 38 शहरों से होकर गुजरेगी, जिसमें शैक्षणिक सत्र और मुफ्त टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का लक्ष्य 1,00,000 बच्चियों का टीकाकरण करना और एक एचपीवी -फ्री भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है।सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं की कैंसर से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण बना हुआ है, जिससे हर साल करीब 70,000 महिलाएं अपनी जान गंवा देती हैं।

अभियान के बारे में बात करते हुए रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे पीयर की अध्यक्ष रोटेरियन नूपुर देसाई ने कहा की रोटरी का उद्देश्य लोगों के दिलों और समुदायों तक पहुँच बनाकर ज़िंदगियों को बचाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments