Thursday, October 16, 2025
HomeBusiness"रोल्स नेशन" के 59वें आउटलेट का खरड़ मे हुआ श्रीगणेश

“रोल्स नेशन” के 59वें आउटलेट का खरड़ मे हुआ श्रीगणेश

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली। मंगलवार को लोकप्रिय फूड ब्रैंड “रोल्स नेशन” का 59वां आउटलेट खरड़ में खुला। कंपनी ने अर्बन शेफ हॉस्पिटैलिटी के “अमृतसरी कुलचा नेशन” नाम से एक नए ब्रांड का भी आगाज़ किया है। अब रोल्स के साथ साथ कैफे में ग्राहक कोलकाता के प्रसिद्ध काठी रोल्स, अमृतसर के प्रसिद्ध कुलचे, ताजगी भरे बर्गर, कुरकुरी सैंडविच, फ्राइज, पास्ता और चटपटी चाट के लजीज स्वाद ले सकेगें।

रोल्स नेशन के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर उदय दीप ने बताया कि फूड लवर्स को एक नया अनुभव मिलेगा। फ्रैंचाइज़ मालिक हरजोत सिंह, जो खुद एक पेशेवर शेफ है, बड़े-बड़े होटल्स और कनाडा के फेमस रेस्टोरेंट्स के साथ जुड़े रहे ने कहा कि फूड लवर्स को गुणवत्ता और अलग ही स्वाद देने के लिए रोल्स नेशन प्रतिबद्ध हैं।

ज्ञात रहे कि रोल नेशन ने एक दशक पहले पंजाब के खन्ना से ब्रांड की शुरुआत की। देशभर मे 11 राज्यों में उनके करीब 60 आउटलेट हैं। विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ लेने हेतू खरड़ स्थित रोल्स नेशन के नए आउटलेट मे पहले दिन ही खाने के शौकीनों का जमावड़ा देखने को मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments