सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : पूर्व भाजपा, चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अरुण सूद के नेतृत्व में ऑल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ भारत, यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले विभिन्न कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याएं चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा के समक्ष रखीं।
इस मौके पर अरुण सूद व प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ प्रशासन व म्युनिसिपल कार्पोरेशन में कार्यरत कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की रिटायरमेंट तक नौकरी की सुरक्षा,निकाले गए फायरमैन व ट्यूबवैल आपरेटर्स की नौकरी बहाली,ई.एस.आई अस्पताल में निकाले गए नर्सिंग व लैब स्टाफ की बहाली, सीवरेज कर्मचारियों की कार्यरत स्थान पर बायोमैट्रिक हाजरी व कच्चे सीवरेज कर्मचारियों को गुड-तेल-साबुन देने इत्यादि मुद्दों पर चंडीगढ़ चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा से विस्तार से चर्चा की ।
चंडीगढ़ चीफ सेक्रेटरी से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल के आलावा अन्य सदस्यों में सतीश कुमार,चंदर जयसवाल,अन्नू कुमार, सतबीर सिंह,सलिंदर सिंह,बालक राम,रविन्द्र सिंह, नीलम इत्यादि भी शामिल रहे। आल कॉन्ट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ भारत रजि੦ ,यू.टी ,चंडीगढ़ के चेयरमैन बिपिन शेर सिंह व प्रधान अशोक कुमार ने चंडीगढ़ प्रशासन व म्युनिसिपल कार्पोरेशन में कार्यरत कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की रिटायरमेंट तक नौकरी की सुरक्षा की मांग के लिए हुई चर्चा पर चंडीगढ़ चीफ सेक्रेटरी श्री राजीव वर्मा का आभार जताया ।
कांटरैकचुअल संघ के बैनर तले आए विभिन्न प्रतिनिधियों ने चंडीगढ़ से अपनी -अपनी समस्यायों के समाधान के लिए मुलाकात करवाने के लिए अरुण सूद जो हमेशा से जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं, चंडीगढ़ मेयर व भाजपा उपाध्यक्ष का भी आभार जताया।