Tuesday, August 5, 2025
HomeSportलखनऊ जायंट्स ने जीता छठी डेफ इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब

लखनऊ जायंट्स ने जीता छठी डेफ इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / लखनऊ जायंट्स ने जीएमएसएसएस-26 में सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु बादशाह को 82 रनों से हराकर छठी डेफ इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बेंगलुरु बादशाह की टीम लखनऊ के सलामी बल्लेबाज़ आकाश सिंह की तूफानी पारी रोकने में नाकाम रही। आकाश ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्हें शारिक मजीद (25) का साथ मिला जिसकी बदौलत लखनऊ जायंट्स ने 124/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू से लड़खड़ा गई। लखनऊ के कप्तान दीपक कुमार ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 6 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके साथ आदित्य ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट सिर्फ 1 रन देकर लिए। पूरी टीम सिर्फ 42 रनों पर ढेर हो गई।

इससे पूर्व दिन के पहले सेमीफाइनल में बेंगलुरु बादशाह ने हैदराबाद ईगल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराया। बैंगलोर के सुहैल अहमद ने 14 गेंदों में तेज़ 40 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ जायंट्स ने पंजाब लायंस को 8 रनों से हराया। लखनऊ ने 60/4 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 52/2 रन ही बना सकी। पंजाब के कप्तान मनीष जैन की 21 गेंदों में 40 रन की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

फाइनल मुकाबले के दौरान यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) की वरिष्ठ प्रबंधक डॉली सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होनें इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित जैन की उपस्थिति में विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।

संजय टंडन ने स्थानीय चंडीगढ़ डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (सीडीएसी) के प्रयासों की सराहना करते हुए क्षेत्र में बधिर क्रिकेटरों के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एक टीम तैयार की जाएगी, जो आने वाले समय में डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (डीआईसीसी), जो आईसीसी से मान्यता प्राप्त संस्था है, के तहत भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments