सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। वार्ड नंबर 26, डड्डूमाजरा कॉलोनी में लव-कुश रामलीला एवं दशहरा कमेटी द्वारा रामलीला महोत्सव के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही रामलीला की रिहर्सल शुरू की गई। ध्वज यात्रा का शुभारंभ डड्डूमाजरा स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम से शुरू होकर गुग्गामाड़ी, विश्वकर्मा मंदिर एवं स्थानीय मंदिरों में नतमस्तक होकर रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई व ध्वज स्थापित किया गया।
इस शुभ अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह प्रिंस, चेयरमैन हरजीत सिंह, उपाध्यक्ष ममता डोगरा व दीपक कुमार, महामंत्री सागर ठाकुर, डायरेक्टर विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष करण कुमार एवं अन्य कमेटी मेंबर तनु सिरस्वाल, सुला खान, बॉबी राम, समीर, गगन, सनी, अमन, नीरज, लव कुश, दीपक, आयुष, तुषार, कृष्ण, कुकी, सिद्धू आदि शामिल हुए।