चण्डीगढ़ : लाडले बेरी वाली मां के सेवा परिवार द्वारा बस यात्रा ले जाई गई जिसमें श्रद्धालुओं ने पारिवारिक माहौल में बेरी धाम व चुलकाना धाम के दर्शन किए। इस दौरान संस्था के प्रधान अजय गुप्ता, उपप्रधान कैलाश जिंदल, महासचिव रवींद्र जिंदल, कोषाध्यक्ष लक्की गोयल, युवा अध्यक्ष विवेक जैन भी मौजूद रहे। मां के भक्तों ने यात्रा में मां के भक्तों ने जयकारे लगाकर और महामाई के भजन गाकर यात्रा को और भी भक्तिमय बना दिया। यात्रा में भक्तों के लिए लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया था, जिसमें पांच भक्तों को लक्की ड्रॉ द्वारा इनाम दिया गया। आयोजकों के मुताबिकलाडले बेरी वाली मां के परिवार द्वारा माता बेरी वाली के धाम को समय-समय पर यात्रा जाती रहेगी और भक्तों को दर्शन करवाती रहेगी।