सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। “वन पेग मोर” और “जान” जैसे गीतों से धूम मचाने वाले गायक लाडी बाठ अब नया ट्रैक “चांदी दियाँ झांझरा” गाकर श्रोताओं को एक फिर से रोमांचित करेंगे। नया ट्रैक आज शुक्रवार को रिलीज होगा।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बात करते हुए लाडी बाठ ने बताया कि पिछले दो दशको से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए है। उन्होने “वन पेग मोर” और “जान” जैसे गीत गाकर गीत प्रेमियों के दिलों पर राज किया है। कुछ अर्से के बाद अब अपने नए गाने “चांदी दियाँ झांझरा” से संगीत प्रेमियों को रोमांचित करेगें।
उन्होने बताया कि इस रोमांटिक गीत का म्यूजिक दोपेपेज और राहुल गिल ने कलमबध किया है। वीडियो डायरेक्टर फिलिप, कोरियोग्राफर राजिंदर आर जे, कैमरामैन शैली धीमान, एडिटर मोंटी है, जबकि गीत की प्रोमोशन गोल्ड माइन्स कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि गीत का वीडियो पंजाब की चुनिंदा लोकेशन पर किया गया है और अमृता अम्में मॉडल के रूप मे दिखाई देंगी। “चांदी दियाँ झांझरा” की रोमांटिक बीट संगीत प्रेमियों व युवाओं के लबों पर सुनने को मिलेगी।