सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली / लिवासा अस्पताल, मोहाली में 85 वर्षीय महिला का सफल इलाज के बाद जीभ के कैंसर को मात दी। लिवासा में रेडियल आर्टरी फ्री फ्लैप पुनर्निर्माण के साथ आंशिक ग्लोसेक्टोमी और उसके बाद सहायक कीमोरेडिएशन किया गया। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की निदेशक डॉ. मीनाक्षी मित्तल ने कहा कि वह केवल एक कैंसर सर्वाइवर नहीं, बल्कि एक वारियर हैं।
डॉ. मीनाक्षी ने कहा की ट्रीटमेंट के बाद अब उनका स्वास्थ्य उत्तम, ऊर्जावान, सकारात्मक और कैंसर मुक्त है। उनका सफ़र इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि देखभाल और धैर्यवान इच्छाशक्ति क्या हासिल कर सकती है। उन्होंने न केवल एक अग्रेसिव ट्रीटमेंट योजना के माध्यम से संघर्ष किया है, बल्कि और भी मज़बूत और जीवंत होकर उभरी हैं।