सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। लिवासा हॉस्पिटल ने बुधवार को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 80788 80788 लाँच किया है। अब लोग मात्र 60 सेकंड में डॉक्टर से संपर्क साध कर स्ट्रोक, एक्सीडेंट, ट्रॉमा जैसी आपातकालीन स्थितियों में तुरंत मदद ले सकेगें। यह अत्याधुनिक सेवा 24&7 उपलब्ध रहेगी।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए लिवासा हॉस्पिटल के निदेशक और सीईओ डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस पहल से आपातकालीन स्थिति में रोगियों को तत्काल और विशेष चिकित्सा दिलाने के लिए लिवासा हॉस्पिटल प्रतिबध है। चूंकि आपात स्थिति में हर पल मायने रखता है और देरी से नुकसान होने का खतरा सदैव बना रहता है।
लोगों की जान बचाने के लिए हर सेकंड मायने रखता है इसीलिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि समय रहते विश्वस्तरीय आपातकालीन सेवाएँ प्रदान करके रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रोहित जसवाल ने कहा कि आपातकालीन देखभाल मे समय पर हस्तक्षेप से बहुत फर्क पड़ सकता है, और लिवासा हॉस्पिटल्स इस महत्वपूर्ण मिशन में नेतृत्व करने के लिए समर्पित है।
इस लॉन्च के मौके पर प्रमुख डॉक्टर जैसे डॉ. रमीत सिंह (एसोसिएट डायरेक्टर – इमरजेंसी मेडिसिन), डॉ. हरिंदर के. बाली (चेयरमैन – कार्डियक साइंसेज), डॉ. विनीत सग्गर (डायरेक्टर – न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन), डॉ. सौरभ वशिष्ठ (ऑर्थोपेडिक्स कंसल्टेंट), डॉ. जी. रंजीत कुमार (इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट), और डॉ. श्रीनाथ शंकर राठौड़ (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट) उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि लिवासा हॉस्पिटल आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं मे बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर व्यक्ति को समय पर और प्रभावी चिकित्सा सहायता मिल सके। अत्याधुनिक ट्रॉमा इन्फ्रास्ट्रक्चर और समर्पित विशेषज्ञों की टीम के जरिए संस्थान पंजाब में विश्वस्तरीय इमरजेंसी हेल्थकेयर प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है।