सिटीन्यूज़ नॉउ
अमृतसर। लिवासा हॉस्पिटल पंजाब मे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीकों से घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी की जाएगी। लिवासा हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. पवन कुमार ने कहा कि एआई और वीआर-सक्षम सर्जरी से सर्जरी की सटीकता बेहतर होगी और रिकवरी भी तेजी से होगी।
कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. सुखपाल सिंह ने कहा कि पारंपरिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी में अक्सर बड़ी चीरे, अधिक रक्तस्राव और लंबी रिकवरी का सामना करना पड़ता है। लेकिन एआई और वीआर तकनीक से रक्तस्राव कम होता है और कम इनवेसिव तकनीकों का उपयोग कर मरीज को जल्दी आराम मिलेगा।
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि सर्जिकल प्रक्रियाओं में एआई के शामिल होने से न्यूरोलॉजिकल फीडबैक को रियल टाइम में समझा जा सकता है। कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. अमनजोत सिंह बोपाराय ने इस बाबत कहा कि यह केवल ऑर्थोपेडिक क्षेत्र की उपलब्धि नहीं है बल्कि यह डेटा-संचालित और मल्टीडिसिप्लिनरी सर्जरी की ओर एक बड़ा कदम है।