सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ रेडियंस ने लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए अपने नए पदाधिकारियों का चयन किया जिसके तहत लॉयन एडवोकेट करण एस. गिल को चार्टर अध्यक्ष, लॉयन सीए धीरज कुमार को चार्टर सचिव और लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता को चार्टर कोषाध्यक्ष चुना गया। इन सभी ने क्लब द्वारा आयोजित नए पदाधिकारियों के स्थापना समारोह में विधिवत पदभार संभाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीएमजेएफ लॉयन ईआर रविंदर सागर (एमसीसी, एमडी 321) ने शिरकत की। कार्यक्रम में एमजेएफ लॉयन अजय कुमार गोयल (एफवीडीजी), एमजेएफ लॉयन नरेश कुमार गोयल (एसवीडीजी), एमजेएफ लॉयन ललित बहल (पीडीजी), एमजेएफ लॉयन जीएस कोहली (पीडीजी), लॉयन आरके राणा (पीडीजी) सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को एमजेएफ लॉयन अजय कुमार गोयल (एफवीडीजी) ने शपथ दिलाई। एमजेएफ लॉयन नरेश कुमार गोयल (एसवीडीजी) ने नए लॉयन सदस्यों को भी क्लब से जोड़ा।
मुख्य अतिथि और अन्य वक्ताओं ने क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। समारोह संयोजक लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता ने कम समय में 16 सामाजिक कल्याण परियोजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया।
क्लब अध्यक्ष लॉयन एडवोकेट करण एस. गिल और मास्टर ऑफ सेरेमनी लॉयन सीए धीरज कुमार ने आश्वासन दिया कि क्लब की सदस्यता और बढ़ाई जाएगी तथा गरीबों और समाज के उपेक्षित वर्ग के हित में और अधिक कल्याणकारी परियोजनाएं चलाई जाएंगी। लॉयन गुरमेल सिंह ने क्लब की ओर से सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।