सिटीन्यूज़ नॉउ, चंडीगढ़: शनिवार को पंजाबी लोक गायक जगतार जग्गा ने 90 के दशक मे उनके गाये गीत को गायक रंजीत बावा द्वारा बिना उनकी किसी इजाजत कमर्शियल तौर पर फिल्मा कर पेश करने और कॉपीराइट का उल्लंघन करने को लेकर लीगल नोटिस भेजा है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए जगतार जग्गा ने बताया Page 1989 में गायकी के क्षेत्र में आने के बाद उनके पहले गीत “तेरी मां ने शीशा तोड़ता” ने कई कीर्तिमान स्थापित किये। 1990 में पेरीटोन कंपनी द्वारा निर्मित एल्बम “तू मेरा की लगदा” के गीत म्यूजिक डायरेक्टर अतुल शर्मा “कानू कहँदी ए जट्टा दा पुत्त माडा बलिए” को भी श्रोताओं का अथाह प्यार मिला।
उन्होंने 2024 में रंजीत बावा द्वारा इसी गीत को बिना उनकी किसी कंसेंट के फिल्मा कर पेश करने पर स्पष्टीकरण मांगा। उन्हाने रंजीत बावा से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की मगर विफल रहे। गत 25 मार्च को वकील रिशम राग सिंह के जरिए रंजीत बावा को लीगल नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण ही मांगा है चूंकि इस गीत पर उनका कॉपीराइट है।