Wednesday, October 15, 2025
HomeHealth & Fitnessवर्ल्ड हार्ट डे : शैल्बी हॉस्पिटल ने वर्ल्ड हार्ट डे बाइकाथॉन...

वर्ल्ड हार्ट डे : शैल्बी हॉस्पिटल ने वर्ल्ड हार्ट डे बाइकाथॉन में 300 से अधिक राइडर्स को दिल, सेहत और स्वच्छ शहर का दिया संदेश

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। फिटनेस, सामुदायिक भावना और स्वास्थ्य जागरूकता को जोड़ते हुए शैल्बी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने नगर निगम चंडीगढ़ और द थंपर्स कैफ़े के सहयोग से वर्ल्ड हार्ट डे बाइकाथॉन का आयोजन किया। इस अवसर पर ट्राईसिटी से 300 से अधिक बाइक राइडर्स दिल की सेहत और स्वच्छ शहर का संदेश देते हुए चंडीगढ़ से शैल्बी मोहाली पहुंचे।

कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम चंडीगढ़ कार्यालय से हुई, जहां नुक्कड़ नाटक के ज़रिए स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया गया और लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। बाइक रैली को नगर निगम चंडीगढ़ की डॉ. इंदरदीप कौर, मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राइडर्स ने सक्रिय और हृदय-स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।

शैल्बी हॉस्पिटल पहुंचने पर प्रतिभागियों ने डॉ. लोवेल गुप्ता, हेड – इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सर्विसेज़, द्वारा संचालित इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस सेशन में भाग लिया, जिसमें हार्ट अटैक या अन्य मेडिकल इमरजेंसी के दौरान तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए गए। इस अवसर पर कार्डियक साइंसेज़ के डायरेक्टर डा. अरविंद कौल ने कहा कि दिल की सेहत साधारण जीवनशैली बदलावों से शुरू होती है। ऐसे आयोजन हमें सक्रिय रहने और समय पर देखभाल लेने की याद दिलाते हैं।

उन्होंने ने कहा कि अधिक तला-भुना और जंक फूड, कम व्यायाम और तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण दिल के दौरे हो सकते हैं। इसलिए अपनी दिल की सेहत के प्रति सतर्क रहना बहुत जरूरी है। नियमित चेकअप, संतुलित आहार, व्यायाम और पर्याप्त नींद से कई बीमारियों को रोका जा सकता है और कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। यह पहल शैल्बी हॉस्पिटल की रोकथाम योग्य हृदय रोग देखभाल, इमरजेंसी रेडीनेस और स्वस्थ व स्वच्छ समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को और मज़बूत करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments