सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने 18 मई से 20 मई तक नई श्रृंखला “सीएच01-सीजेड” के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी और पसंद) की ई-नीलामी आयोजित की। इस नीलामी में 0001 से 9999 तक के नंबरों के साथ-साथ पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी/विशेष पंजीकरण नंबर भी शामिल थे।नीलामी के दौरान प्रदर्शन को कुल 2 करोड़ 94 लाख 21 हजार रुपए (2,94,21,000 )की कमाई हुई। सबसे अधिक बोली वाला नंबर “सीएच01-सीजेड-0001” रहा जो 31 लाख (31,00,000) रुपये में बिका। दूसरा सबसे अधिक बोली वाला नंबर “सीएच01-सीजेड-0007” 13 लाख 60 हजार (13,60,000) रुपये में बिका। इस नीलामी के माध्यम से प्रशासन ने एक बड़ी राशि जुटाई है, जो चंडीगढ़ के विकास कार्यों में उपयोग की जाएगी।