Sunday, August 3, 2025
HomeHealth & Fitnessविख्यात रोबोटिक सर्जन डॉ. पीटर सी लिम ने प्रमुख गायनी रोबोटिक सर्जन...

विख्यात रोबोटिक सर्जन डॉ. पीटर सी लिम ने प्रमुख गायनी रोबोटिक सर्जन डॉ. स्वप्ना मिसरा को सम्मानित किया

चंडीगढ़। वीरवार को विश्वविख्यात रोबोटिक सर्जन, डॉ. पीटर सी. लिम ने डॉ. स्वप्ना मिसरा, डायरेक्टर, प्रसूति और स्त्री रोग, फोर्टिस को रोबोट-एडेड सर्जरी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया।डॉ. स्वप्ना मिसरा, जो एक रोबोटिक लैप्रोस्कोपिक और कैंसर सर्जन भी हैं, ने दुनिया के सबसे आधुनिक फोर्थ जनरेशन के रोबोट “दा विची एक्सआई” के माध्यम से कई जटिल स्त्री रोगों से पीड़ित महिलाओं का सफलतापूर्वक उपचार किया है। डॉ. मिसरा ने अमेरिका के सैन डिएगो में डॉ. पीटर लिम के अधीन सबसे उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

अमेरिका में हाईएस्ट टीआर 500 प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है और वह देश की एकमात्र टीआर 500 प्रशिक्षित रोबोटिक सर्जन हैं।डॉ. पीटर ने फोर्टिस प्रबंधन और रोबोटिक सर्जनों, विशेष रूप से डॉ. स्वप्ना मिश्रा को बधाई दी। उन्होने कहा कि डॉ. मिसरा अनूठे रोबोटिक प्रोग्राम का देश में सफल नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए डॉ. स्वप्ना मिश्रा ने कहा कि डॉ. पीटर लिम के मार्गदर्शन में रोबोट-एडेड सर्जरी के बारीक पहलुओं को सीखा, जिससे उनकी कुशलता में निखार आया।बता दें कि रोबोटिक सर्जरी मिनिमल इनवेसिव सर्जरी का नवीनतम रूप है, जिसमें एक विशेष कैमरे के माध्यम से शरीर के ऑपरेटिव क्षेत्र का त्रि-आयामी (3डी) दृश्य प्राप्त किया जाता है। शरीर के वे हिस्से, जहां मानव हाथ की पहुंच कठिन है, वहां रोबोटिक आर्म्स की सहायता से सटीकता से पहुंचा जा सकता है, जो 360 डिग्री तक घूम सकते हैं।

डॉ. मिसरा ने कई मरीजों का सफलतापूर्वक “डेकेयर गायनी रोबोटिक सर्जरी” के माध्यम से इलाज किया है, जिससे सर्जरी और मरीज की डिस्चार्ज प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी हो जाती है। रोबोट-एडेड सर्जरी लगभग सभी स्त्री रोग सर्जरी के लिए एक स्वर्ण-मानक प्रक्रिया बन गई है। फाइब्रॉइड्स, एंडोमेट्रियोसिस, वेसिको-वेजाइनल फिस्टुला, ओवेरियन सिस्ट, साल्पिंगो-ऊफरेक्टॉमी, मायोमेक्टॉमी, हिस्टेरेक्टॉमी और यूटेरस, ओवरी व सर्विक्स के सभी कैंसर शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments