सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: हैदराबाद ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए शनिवार को राजकोट में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी एलीट मुकाबले में चंडीगढ़ को 136 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चंडीगढ़ के लिए महंगा साबित हुआ, जब हैदराबाद ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 286 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कप्तान तिलक वर्मा ने शानदार 118 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्हें अभिरथ रेड्डी का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 71 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। चंडीगढ़ की ओर से जगजीत सिंह संधू सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके जबकि रोहित ढांडा, हरतेजस्सवी और विशु ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पूरी टीम 37.4 ओवरों में 150 रन पर सिमट गई। संयम सैनी 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जबकि कप्तान मनन वोहरा ने 24 रनों का योगदान दिया।स मैच में शतकीय पारी के लिए तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

