59 महिलाओं को मिला मासिक राशन
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली 59 विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरित किया गया। इस दौरान महिलाओं को आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, मसाले और अन्य जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाई गईं।
फाउंडेशन की ओर से जारी यह मासिक राशन वितरण कार्यक्रम पिछले 69 माह से लगातार जारी है। इस दौरान संस्था ने हजारों जरूरतमंद परिवारों तक राहत पहुंचाने का कार्य किया है। विशेष रूप से विधवा और असहाय महिलाओं के लिए यह पहल जीवनयापन में सहारा बन रही है।
उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना है। विधवा महिलाएं समाज का वह वर्ग हैं जिन्हें विशेष सहारे की जरूरत होती है। बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन का प्रयास है कि कोई भी असहाय महिला भूखी न रहे। राशन पाकर विधवा महिलाओं ने फाउंडेशन व संजय टंडन का आभार जताते हुए कहा कि यह सहायता उनके परिवार की बड़ी जरूरत को पूरा करती है।
गौरतलब है कि बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सहयोग और अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से भी समाज की सेवा कर रहा है। संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना है।