सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला । विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से 100 परिवारों को राशन बांटा गया। यह राशन सेक्टर 5, 4, 11 व 14 में तरपाल से बनी झुग्गिओं में गुजर बसर कर रहे जरुरतमन्द लोगों को बांटा गया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह राशन की सेवा विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाज सेवी अमित कवात्रा, किरण कवात्रा व सन्नी कवात्रा ने अपने पिता दिवंगत श्री खेम चंद कवात्रा जी की याद में की। राशन के प्रत्येक पैकेट में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 लिटर रिफाईंड का तेल, 1 किलो नमक, 500 ग्राम चना दाल, 500 ग्राम काला चना, 500 ग्राम सोयाबीन की बड़ी थी।