सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला । विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद भंडारे का आयोजन किया गया। विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की भंडारा सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के बाहर लगाया गया। यह भंडारा फाउंडेशन के अनुयायी समाज सेवी अमित कवात्रा, किरण कवात्रा व सन्नी कवात्रा ने लगवाया।
भंडारे के साथ सभी को केला ओर सेब भी दिया गया। लगभग 500 मरीजों व उनके अभिभावकों को भंडारा वितरित किया गया। इस भंडारा वितरण में विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, मदन नागपाल, रणधीर सिंह व सत्य भूषण खुराना ने बढ़ चढ़ कर सेवा की।