Saturday, July 26, 2025
HomeSocial Workविश्वास फाउंडेशन पंचकूला दवारा गाँव प्यारेवाला में 42 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला दवारा गाँव प्यारेवाला में 42 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

सिटीन्यूज़ नॉउ

प्यारेवाला/रायपुरानी । गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए श्री नीलकंठ महादेव सेवा दल रजि. प्यारेवाला दवारा विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से चौथा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे कुल 46 व्यक्तियों ने भाग लिया, 4 रक्त दाता अमान्य रहे कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित हुई।

शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकुला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।12 वें विशाल कांवड़ सेवा शिविर के सफल आयोजन के बाद सेवा दल द्वारा चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सभी गाँववासीयो व सभी इलाक़ा निवासियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।

रक्तदान शिविर में सहयोगी संस्था विश्वास फ़ाउण्डेशन से रणधीर सिंह, सतीश गुप्ता, मदन नागपाल व सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकुला की टीम से डॉक्टर अमित सम्मी का मुख्य सहयोग रहा।सेवा दल हर समय सर्व समाज कल्याण के कार्य के लिए तत्पर रहता है। सेवा दल दवारा सहयोगी संस्था, डॉक्टर की टीम व सभी इलाक़ा निवासियों, रक्त दानियो का धन्यवाद किया गया।

इस शुभ मोके पर सेवा दल के सदस्य जय पाल, रजिंदर, परवीन, विशाल, गुलशन राजू, हैप्पी, मिंटू, संजू, रवींद्र चौधरी, मनीष, संजीव, सोनू, मुकेश, प्रदीप आदि सदस्य मौजूद रहे।इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments