सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकुला : बी.के.एम . विश्वास स्कूल में क्रिसमस का आयोजन हर्षोल्लास व उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया । किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चे सांता क्लॉस की ड्रेस पहन कर आए। इस अवसर पर छात्रों ने कैरोल सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुत किए।
विद्यालय प्रांगण में क्रिसमस ट्री को सजाया गया जिससे पूरा वातावरण आनंदमय हो गया। कक्षा अध्यापिका ने बताया कि क्रिसमस का त्योहार प्रेम, शांति ,त्याग और भाईचारे का संदेश देता है जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए

