सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग़ैर-सरकारी संगठन ‘साथी’ ने ‘दिल से साइक्लिंग क्लब’ के सहयोग से ‘हरित भविष्य के लिए पैडल’ नामक साइक्लोथॉन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और साइक्लिंग को एक सतत और स्वस्थ जीवन शैली के रूप में बढ़ावा देना था।
एनजीओ साथी की अध्यक्ष कुदरत खोसला ने कहा कि साइक्लिंग केवल यात्रा का एक माध्यम नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है। यह कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करती है और हमारे स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है।उन्होंने आगे कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम युवाओं से अपील करते हैं कि वे इस प्रकार की पहलों में भाग लें और अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे कदमों के माध्यम से बड़ा परिवर्तन लाएं।
करीब 75 साइक्लिस्ट्स, जिनमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल थे, सुबह सुखना लेक पर एकत्रित हुए और चंडीगढ़ के सुंदर मार्गों से होते हुए हेलीपैड तक साइकिल चलाकर वापस रॉक गार्डन पहुंचे, जहां यह साइक्लोथॉन संपन्न हुआ।
साइक्लोथॉन के बाद आयोजित इंटरएक्टिव सत्रों में प्रतिभागियों को प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और सतत जीवन शैली के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस आयोजन में वेरका आधिकारिक हाइड्रेशन पार्टनर के रूप में सहयोगी रहा।