Tuesday, September 2, 2025
HomeNewsविश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण लीला नाटक का सफल मंचन जन्माष्टमी के पवन...

विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण लीला नाटक का सफल मंचन जन्माष्टमी के पवन अवसर पर सफल मंचन किया गया

सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। थियेटर आर्टस चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा वीरवार को नार्थ जोन कल्चरल सेंटर, पटिआला और डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर अफेयर्स यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण लीला लाइट साइट एंड साउंड का सफल मंचन किया गया।

इस अवसर पर मशहूर फिल्मस्टार जय मल्होत्रा जिनकी इसी वर्ष लगातार एक एक महीने के अंतराल में तीन फ़िल्में रिलीज होने वालीं हैं बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस शो में श्री कृष्ण जी के जन्म से लेकर उनके युवावस्था और रासलीला को बहुत ही बा खूबी और संगीतमय रूप में दिखाया गया। श्री कृष्ण जन्म दृश्य पर संगीत नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की पर दर्शक मंत्र मुग्ध हुए।

इस नाटक के निर्देशक राजीव मेहता ने बड़ी कुशलता से प्रत्येक दृश्य को दिखाया। देवकी और वासुदेव की विवाह से लेकर कृष्ण जन्म तथा कृष्ण की रासलीलाएं संगीत से सराबोर रही। श्री कृष्ण द्वाराकी गई अनेकों लीलाओं को प्रत्यक्ष रूप में दर्शकों को दिखाया जैसे कि कृष्ण जन्म के बाद बालकृष्ण द्वारा पूतना वध। थोड़ा बड़ा होने पर बालकृष्ण द्वारा माखन चोरी प्रसंग। गोपियों की मटकियां फोड़ना। गोपियों द्वारा यशोदा मैया को नटखट कान्हा की शिकायत करना।

इस लाइट एंड साउंड प्रोग्राम में कंस वध का बहुत ही रोचक दृश्य दिखाया गया । बुराइयों और अत्याचारियो का अंत किस प्रकार से होता है। कृष्ण लीला में बताया गया कि कर्म ही श्रेष्ठ है । इसका फल हम सभी को हमारे किए गए कर्मो के अनुसार ही मिलता है ।लगभग 2 घंटे 15 मिनट चले इस नाटक को लोगो ने खूब सराहा । इस नाटक का अगला शो दिनांक 16.08.2025 को जन्माष्टमी की रात को श्री राम कृष्ण मंदिर सेक्टर 40 A, में किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments