सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकुला : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस जो हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है, यह दिन गुरु गोबिंद सिंह जी जो सिख धर्म के दसवीं गुरु के छोटे साहिबजादों, साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के साहस का उदहारण रहा है, समारोह के दौरान उपस्थित जन को सम्बोधित किया उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में उपस्थित रहे समारोह के दौरान कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस समारोह के दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और समारोह के दौरान 1984 के सिख दंगों के पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिए ।

