Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsवी आर सोढीज" पुस्तक अमूल्य निधि बन गई है: राणा सोढ़ी

वी आर सोढीज” पुस्तक अमूल्य निधि बन गई है: राणा सोढ़ी

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। सोढ़ी वंश की शुरुआत श्री राम चंद्र जी के पुत्र श्री लव से हुई तथा बेदी वंश की शुरुआत दूसरे पुत्र श्री कुश से हुई। शनिवार को अंग्रेजी भाषा की पुस्तक “वी आर सोढीज” के लेखक मनजिंदर सिंह सोढी ने कहा कि यह सोढी वंश का सम्पूर्ण कुर्सीनामा है, जो एक ऐतिहासिक पुस्तक होगी।पुस्तक का विमोचन पंजाब के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने किया।

इस कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सविंदर सिंह सोढ़ी, पंजाब के जनसंपर्क विभाग के निदेशक विमल सुतियान, कोकिला बीबी सुरिंदर कौर सोढ़ी की पोती और लोक गायिका सुनैनी गुलेरिया, रघुमीत सिंह सोढ़ी जैसी हस्तियों ने शिरकत की।

सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि यह पुस्तक हमारे परिवार की बहुमूल्य निधि बन गई है। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनके पास गुरु हरसहाय में सत्रहवीं शताब्दी की हवेली है जिसमें गुरु नानक देव जी के वस्त्र और पोथी माला मौजूद हैं। लोक गायिका सुनीनी गुलेरिया ने कहा कि उनके नाना जोगिंदर सिंह सोढ़ी दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजाबी के प्रोफेसर रहे।

उल्लेखनीय है कि कोकिला बीबी सुरिंदर कौर सोढ़ी की बेटी थीं।पुस्तक के लेखक मनजिंदर सिंह सोढ़ी ने अतिथियों को पोती तरन्नुम सोढ़ी द्वारा गुरु नानक देव जी की पेंटिंग और फुलकारी से सम्मानित किया। डॉ. जगजीत कौर, हरजीत कौर सोढ़ी, एक्साइज ऑफिसर हरजोत सिंह बेदी, प्रदीप सिंह सोढ़ी, एडवोकेट नवनीत सोढ़ी और अंतरराष्ट्रीय शूटर रोजन सोढ़ी की बहन बबीता सोढ़ी भी मौजूद रहीं। अरुणजोत सिंह सोढ़ी ने बताया कि यह पुस्तक अमेजन से प्राप्त की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments