सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़, 26 मई, 2025: आज की हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में बिना रूकावट के डेटा एक्सेस बहुत ज़रूरी हो गया है। काम हो या पढ़ाई, स्वास्थ्य, मनोरंजन या जीवनशैली, हर चीज़ के लिए मोबाइल डेटा बहुत ज़रूरी है।
ऐसे में भरोसेमंद डेटा की मांग पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है जो उपभोक्ताओं को चिंतामुक्त अनुभव प्रदान करे। इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी पंजाब में लेकर आए हैं भारत का पहला ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान* वी नॉनस्टॉप हीरो।
प्रीपेड उपभोक्ताओं की डेटा कोटा खत्म होने की समस्या को हल करने के लिए डिज़ाइन किया गया नॉनस्टॉप हीरो प्लान वैलिडिटी की पूरी अवधि के दौरान डेटा का चिंतामुक्त अनुभव प्रदान करता है। वी नॉनस्टॉप हीरो प्लान हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की इस बढ़ती मांग को पूरा करता है। इसके तीनों रीचार्ज पैक अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के साथ ट्रूली अनलिमिटेड डेटा देते हैं।
यह नई पेशकश उपभोक्ताओं को बिना किसी सीमा के डिजिटल क्रान्ति को अपनाने में सक्षम बनाने की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मात्र रु 398 की शुरूआती कीमत पर वी नॉन स्टॉप हीरो प्लान अब पंजाब में उपलब्ध है, जो विभिन्न उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार रीचार्ज पैक लेकर आता है।