सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। पंजाब के नाभा स्थित विख्यात विनोद फर्ऩीचर ‘नाभा वाले’ ने गुरूवार को नए वर्टिकल ‘वुडिज़ाइन क्रिएटर्स ‘ का श्रीगणेश किया। पारंपरिक हैंडमेड फर्ऩीचर से लेकर मॉडर्न ऑफिस और रेजीडेंशियल डिज़ाइंस ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
बता दें कि पिछले पांच दशकों से इस बिज़नेस से जुड़ा ‘फर्नीचर इंडस्ट्री के आंत्रप्रेन्योर्स’ जिंदल परिवार ‘वुडडिज़ाइन क्रिएटर्स’ की मोहाली में स्थापना करके फर्नीचर डिज़ाइन, निर्माण और बिक्री के अपने ज्ञान और अनुभव को ट्राइसिटी मे लेकर आया है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत के दौरान अशोक जिंदल ने बताया कि फर्नीचर अक्सर परिवारों के लिए जीवन में एक बार का निवेश होता है, और हमारा लक्ष्य ऐसे उत्पाद बनाना है जिनमें टिकाऊपन, कारीगारी और खूबसूरत आकर्षण का मिक्स हो। टीक वुड की लकड़ी हमारी पहचान बनी हुई है। उनके मुताबिक दुनिया में भारतीय टीक वुड जैसी कोई लकड़ी नहीं है, और कुशल कारीगरों जैसी कोई कलात्मकता नहीं है।
अशोक जिंदल ने आगे कहा कि छोटी शुरुआत के बावजूद लगातार कड़ी मेहनत और क्वालिटी पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, अब वे न केवल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ कैपिटल रीजन में ग्राहकों की सेवा कर रहे हैं बल्कि अपनी विजऩ को इंटरनेशनल स्तर पर लाने के लिए प्रतिबध है।
फर्ऩीचर और इंटीरियर डिज़ाइनिंग में प्रोफेशनल डायरेक्टर दीक्षांत जिंदल मोहाली शोरूम के संचालन का नेतृत्व करेंगे। उन्होने कहा कि ग्राहकों को विश्वस्तरीय क्वालिटी, एक्सीलेंट डिज़ाइन और व्यक्तिगत सर्विसेज प्रदान करने के साथ बिक्री के बाद की सेवा के लिए भी उतने ही प्रतिबद्ध है। जिंदल परिवार प्रधानमंत्री के ‘मेड इन इंडिया’ विजन के अनुरूप, ‘वुडडिज़ाइन क्रिएटर्स’ स्थानीय कारीगरों और डिज़ाइनरों को रोजगार देते हुए ग्रोन्वातिंत महसूस करता है।