सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / तैराकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में वेवगार्ड स्विम क्लब द्वारा आयोजित ‘वेवगार्ड स्प्लैश समर 2025’ कैंप और कोचिंग रिफ्रेशर कोर्स का भव्य समापन आज पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में हुआ। यह चार सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण नीदरलैंड के प्रसिद्ध ओलंपिक कोच एरिक लांडा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस पहल का उद्देश्य था — पंजाब में तैराकी की संस्कृति को सशक्त बनाना और कोचिंग को वैश्विक मानकों तक पहुँचाना।समापन समारोह में पंजाब सरकार के खेल सचिव सर्वजीत सिंह, IAS बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। पूर्व राष्ट्रीय स्तर के तैराक रह चुके श्री सिंह ने राज्य सरकार की इस खेल को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य के सभी तैराकी कोचों को इस रिफ्रेशर कोर्स में भेजा ताकि वे अंतरराष्ट्रीय अनुभव से लाभान्वित हो सकें।
वेवगार्ड स्विम क्लब ने इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का खर्च स्वयं उठाया, क्लब की हर पहल में “निःशुल्क सहभागिता” का सिद्धांत अपनाया जाता है। इस आयोजन में पंजाब यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक श्री राकेश मलिक ने अहम सहयोग प्रदान किया। उनकी बदौलत यूनिवर्सिटी पूल और खिलाड़ियों के आवास की उत्कृष्ट व्यवस्था संभव हो पाई।
वेवगार्ड स्विम क्लब के प्रवक्ता अशोक शर्मा ने सभी मेहमानों, अभिभावकों और खिलाड़ियों का आभार जताते हुए कहा कि सरकार, विश्वविद्यालयों और निजी क्लबों के बीच निरंतर सहयोग से ही पंजाब में तैराकी को नई ऊंचाई दी जा सकती है।