Saturday, March 15, 2025
HomeNewsशनिवार को लखबीर सिंह लक्खा करेंगे महामाई का गुणगान

शनिवार को लखबीर सिंह लक्खा करेंगे महामाई का गुणगान

सिटीन्यूज नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चण्डीगढ़। भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा आगामी 22 फ़रवरी को चण्डीगढ़ के बंसल परिवार द्वारा आयोजित किए जा रहे माँ भगवती के जागरण में महामाई का गुणगान करेंगे। ज्ञात रहे कि माता मनसा देवी में हो रहे इस जागरण में लक्खा के अलावा भजन गायक कमल नायक भठिंडा वाले व मनिंदर चंचल यमुनानगर वाले भी भजन गायन करेंगे।

आयोजक समाजसेवी कस्तूरी लाल बंसल ने बताया कि जगराते वाले दिन जोत माता मनसा देवी मंदिर में माँ के दरबार से ही लाई जाएगी व ज्योति प्रचंड सांय 6 बजे की जाएगी व अमृतमय अटूट भंडारा सांय 7 बजे से वितरित कि जाएगा। मंच संचालन अनिल अनुरागी करेंगे। उत्सव स्थल ग्रेन मार्किट भंडारा हॉल के सामने पार्किंग में रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments