सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। शहर में बिकने वाली शराब की हर बोतल पर एक्साइज डिपार्टमेंट की नजर रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीमें शहर में सर प्राइज चेकिंग जाएंगी। यह टीमें चेक करेंगी शराब किस कीमत पर बेची जा रही है। कहीं बिना होलोग्राम के शराब तो नहीं बिक रही।
शहर से होने वाली शराब तस्करी और भी विभाग की कड़ी नजर है। विभाग के सीनियर अफसरों के अनुसार ठेकों, बार ओर रेस्टोरेंट्स की सर प्राइज चेकिंग के लिए टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें शहर के बॉटलिंग प्लांट पर भी नजर रखेंगी। पिछले दो माह के दौरान ही डिपार्टमेंट ने एक अभियान चलाकर बिना होलोग्राम के है बोतलें पकड़ी थी। डिपार्टमेंट उन ठेकों के खिलाफ कड़ी कारवाई करेगा जहां बिना होलोग्राम के शराब मिलेगी।
एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम पुलिस के साथ समन्वय बनकर काम करेगी। इसके लिए शहर की सीमा पर भी गाड़ियों की चेकिंग होगी। रिकॉर्ड रेवेन्यू मिलाएक्साइज डिपार्टमेंट को इस बार ठेकों की नीलामी से रिकॉर्ड रेवेन्यू मिला है। डिपार्टमेंट ने शराब की कीमतों पर भी नियंत्रण रखा हुआ है। डिपार्टमेंट के समक्ष चुनौती यह है कि पड़ोसी राज्यों में शराब महंगी है। इसके बावजूद डिपार्टमेंट का रेवेन्यू बढ़ता जा रहा है।
डिपार्टमेंट ने शहर के सभी शराब ठेकेदारों को भी सतर्क कर दिया है कि यदि कोई शराब की तस्करी में शामिल पाया गया तो उसका लाइसेंस सुडौंड होगा तथा कानूनी करवाई होगी।